दिल्ली में व्यक्ति ने अपनी मां पर ‘चरित्रहीन’ होने का आरोप लगाया, उसके साथ बलात्कार किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 17 अगस्त (ए) मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में एक व्यक्ति ने तीर्थयात्रा के बाद सऊदी अरब से लौटी अपनी मां पर ‘चरित्रहीन’ होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ हौज काजी थाने पहुंची और आरोप लगाया कि उसके बेटे ने इस महीने कई मौकों पर उसके साथ मारपीट और यौन शोषण किया।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘महिला ने बताया कि वह 25 जुलाई को अपने 72 वर्षीय पति और बेटी के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गई थी। यात्रा के दौरान, उसके बेटे ने कथित तौर पर उसके पति के फोन पर कॉल किया और महिला पर ‘चरित्रहीन’ होने का आरोप लगाया तथा मांग की कि उसके पिता तुरंत दिल्ली लौट आएं और उसे तलाक दे दें।’अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।