यहाँ सेक्स वर्कर को वैक्सीन लगाने को लेकर जारी हुआ विवादित आदेश,कांग्रेस ने कसा तंज

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल,30 मई (ए)। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए शिवराज सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। जहां एक ओर प्रशासन की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है। वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश ACS हेल्थ मो. सुलेमान ने एक विवादित आदेश जारी कर दिया है, जिसे लेकर हड़कंप मच सकता है। दरअसल एसीएस हेल्थ मो. सुलेमान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है ​कि वैक्सीनेशन में सेक्स वर्कर को वैक्सीन लगाई जाए। इस संबंध में उनका मानना है कि सेक्स वर्कर्स उच्च जोखिम वाले लोग हैं, जिसके चलते भी उनका भी वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। जारी आदेश के अनुसार कंट्रोल दुकानदार, किराना दुकान व्यापारी, गैस सिलेंडर सप्लायर के साथ ही सेक्स वर्कर्स का भी वैक्सीनेशन किया जाए। इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस आदेश को लेकर सरकार पर तंज कसा है। मध्यप्रदेश में सेक्स वर्कर को पहले वैक्सीन,
—कहीं ये बीजेपी नेताओं की विशेष माँग पर तो नही ?

शिवराज जी,
वरीयता तय करिये पर लज्जा बनी रहे,
वैसे भी अब जनता बीजेपी नेताओं के गिरते चरित्र से भलीभाँति परिचित है।

“बेशर्म सरकार” https://t.co/IIEAHoAdtO