नई दिल्ली,04 जनवरी (ए)। एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में शराब के नशे में एक महिला पर पेशाब करने वाले यात्री के खिलाफ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने कथित तौर पर एयर इंडिया के ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा। एयरलाइन ने एक मामला दर्ज किया है और सिफारिश की है कि उड़ान भरने वाले इस शख्स को नो-फ्लाई सूची में रखा जाए।
डीजीसीए ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। डीजीसीए ने बुधवार को कहा, “हम एयरलाइन से रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
कथित तौर पर यह घटना 26 नवंबर को हुई थी। नशे में धुत यात्री ने कथित तौर पर न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब किया था, जब खाना खाने के बाद बत्ती बंद कर दी गई।
वह व्यक्ति कथित रूप से तब तक नहीं हिला जब तक कि किसी अन्य यात्री ने उसे जाने के लिए नहीं कहा। महिला ने मामले की शिकायत क्रू से की और उन्हें बताया कि उसके कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग चुके हैं। रिपोटरें में कहा गया है कि चालक दल ने कथित तौर पर उसे कपड़े और चप्पल का एक सेट दिया और उसे अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा।
