नयी दिल्ली: 27 मार्च (ए) प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता दीपक सिंगला के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सिंगला ने विश्वास नगर सीट से आप के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।सूत्रों ने कहा कि छापेमारी कुछ कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी थी।