संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

बीड: एक दिसंबर (ए)) महाराष्ट्र के बीड जिले में संपत्ति के विवाद में हुए झगड़े में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सचिन के रूप में की गयी है। पुलिस ने उसके आरोपी भाई शशिकांत शाहजी फरताडे (44) को हिरासत में ले लिया है। शशिकांत ने सचिन पर डंडे से हमला किया था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को हुए हमले में सचिन के सिर पर गंभीर चोट लगी, लेकिन उसने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और अगले दिन घर पर ही उसकी मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शशिकांत शराब और भांग का आदी था। वह नशे में घर पहुंचा और मांग की कि पिता के नाम पर पंजीकृत जमीन का एक भूखंड उसे हस्तांतरित कर दिया जाए।

उन्होंने बताया कि आरोपी शशिकांत ने कथित तौर पर पहले अपनी मां की गर्दन पकड़कर डंडे से हमला किया तथा हस्तक्षेप करने पर अपने दूसरे भाई और पिता पर भी हमला किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंगामे के दौरान भाइयों में सबसे छोटा सचिन आ गया और नशे में गुस्से में आकर शशिकांत ने कथित तौर पर उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि सचिन ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया । रविवार को घर पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।