बांदा (उप्र): 22 अक्टूबर (ए)। यूपी के
बांदा जिले के मटौंध क्षेत्र में बुधवार दोपहर कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
बांदा नगर क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) माविस टाक ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में कुछ लोगों ने मुन्ना यादव (62) नामक बुजुर्ग को गोली मार दी जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित फरार हो गए। दिवंगत किसान के पुत्र बीरू ने बताया कि दो वर्ष पहले उसके भाई का हमलावर ने पीटकर पैर तोड़ दिया था। जिसमें उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। उसी रंजिश के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। एएसपी शिवराज ने बताया कि हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।