नयी दिल्ली: 26 नवंबर ( ए) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को एक ‘‘आपराधिक कवायद” करार दिया और कहा कि निर्वाचन आयोग को इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगानी चाहिए तथा बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की ‘‘मौत’’ की जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह भी कहा कि यह कवायद न केवल बड़े पैमाने पर मतदाताओं के मताधिकार से वंचित होने का खतरा पैदा कर रही है, बल्कि बीएलओ के जीवन को भी खतरे में डाल रही है।