देशभर के छात्र कर सकेंगे प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात स्थित विद्यालय का दौरा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, चार जनवरी (ए)। शिक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश भर के स्कूली छात्रों को गुजरात के वडनगर शहर में स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्कूल में सात दिवसीय अध्ययन दौरे पर जाने का मौका मिलेगा।

मंत्रालय ने कार्यक्रम में पंजीकरण के इच्छुक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है।मंत्रालय के अनुसार पूरे साल हर सप्ताह 10 लड़कियों और 10 लड़कों समेत 20 छात्रों का एक समूह कार्यक्रम में भाग लेगा।

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, ‘प्रेरणा: एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम’ का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एक सार्थक, अद्वितीय और प्रेरक अनुभव प्रदान करना तथा उन्हें नेतृत्व गुणों के साथ सशक्त बनाना है।”

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘प्रेरणा भारतीय शिक्षा प्रणाली के सिद्धांतों और मूल्य-आधारित शिक्षा के दर्शन को एकीकृत करने की मजबूत प्रतिबद्धता से प्रेरित है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की आधारशिला है।’

यह कार्यक्रम गुजरात के वडनगर में 1888 में स्थापित वर्नाक्युलर स्कूल से संचालित किया जाएगा। स्कूल से प्रधानमंत्री मोदी ने भी पढ़ाई की है।