गाजियाबाद (उप्र): छह नवंबर (ए)
) गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में पंखे के फंदे से लटका एक अभियंता का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मेरठ के रक्षापुरम कॉलोनी निवासी रजत प्रताप सिंह (27) के रूप में हुई है। सिंह नोएडा की एक निजी कंपनी में अभियंता के तौर पर कार्यरत थे।ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सिंह ने आत्महत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, सिंह पिछले तीन दिनों से इंदिरापुरम के एक होटल में ठहरे हुए थे। होटल प्रबंधन द्वारा कमरे का दरवाजा बंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उसकी मौजूदगी में दरवाजा खुलवाया।
कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ दस्तावेज और शराब की खाली बोतलें मिलीं।
परिजनों के बयान के अनुसार, रजत एक निजी समस्या को लेकर उदास थे।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि सिंह के ठहरने के दौरान उनसे मिलने वालों के बारे में पता लगाया जा सके।
डीसीपी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।