पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद खुदकुशी की उत्तर प्रदेश भदोही November 25, 2024November 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveभदोही (उप्र): 25 नवंबर (ए) पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चले जाने से क्षुब्ध पति ने कथित रूप से अपनी जुड़वां बच्चियों को जहर मिला दूध पिलाकर मारने के बाद फांसी लगाकर सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली।