महाकुंभ में मौत की झूठी खबर पोस्ट करने के आरोप में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज राष्ट्रीय January 14, 2025January 14, 2025Asia News ServiceSpread the loveबलिया (उप्र) 14 जनवरी (ए) प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के स्नान में ग्यारह श्रद्धालुओं की मौत से संबंधित झूठी खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।