दिल्ली के बवाना में एक फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 17 दिसंबर (ए) बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में मंगलवार को एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग गई। राहत की बात है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’’दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर मौजूद टीम पूरी स्थिति की जांच कर रही है. फैक्ट्री में सुबह आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई थी. राहत की बात यह है कि अब तक इस हादसे में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.