महाकुंभ मेले में इस्कॉन के शिविर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

महाकुंभ नगर: सात फरवरी (ए) महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिसमें करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने ‘ बताया कि सेक्टर-18 स्थित इस्कॉन के शिविर में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल कदम उठाते हुए दमकल केंद्र से गाड़ियां रवाना की गईं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।महाकुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी आग को दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कदम उठाते हुए नियंत्रित कर लिया। उपरोक्त घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है न ही कोई घायल हुआ है।’’