डकैती की योजना बनाते महिला समेत पांच बदमाश गिरफ्तार,अवैध तमंचे बरामद

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर,03 जून (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए महिला समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से 3 असलहा, तीन बाइक और लूट के 40 हजार रूपये बरामद किये है। इस मामले में एक महिला आरोपी का भी नाम आने के बाद उसे भी पकड़कर चारो आरोपियों के साथ जेल भेजा गया है। 
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार ने गुरुवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि चंदवक थाने की पुलिस मुखविर की सूचना पर कोल्हुआ बाबा मंदिर कछवन गांव में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तलासी लेने पर इन आरोपियों के पास तीन अवैध तमंचा, तीन बाइक बरामद हुआ। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिन पूर्व हम लोगो ने एक सेमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से पचास हजार रूपये लूटा था। बदमाशो की निशानदेही पर हबुसही गांव के निवासी पुनीता सिंह पत्नी स्व0 संजय सिंह के घर से लूट का 40 हजार रूपये,एक बाइक और बैग बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि माल की बरामदगी के समय महिला ने पुलिस का जमकर विरोध की थी तथा एक आरोपी को बचाने की पूरा कोशिश की। महिला थानाध्यक्ष व उनकी टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करके उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शैलेश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 सत्यनारायण विश्वकर्मा नि0 कुसुम्ही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर,अंकित यादव पुत्र रामरतन यादव नि0 कुसुम्ही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर,नीरज यादव पुत्र रामजनम यादव नि0 हबुसही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, मुकेश गुप्ता उर्फ संदीप कुमार पुत्र रामबली गुप्ता नि0 कछवन थाना चन्दवक जनपद जौनपुर,पुनीता सिंह पत्नी स्व0 संजय सिंह नि0 हबुसही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर है।