जांजगीर-चांपा: चार अक्टूबर (ए)) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पिकनिक मनाने गए पांच लोग हसदेव नदी में डूब गए जिनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि एक युवती समेत तीन अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिलों के निवासी लक्ष्मी शंकर, मोनिका सिन्हा, अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई शनिवार शाम जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव के पास हसदेव नदी किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे।अधिकारियों के अनुसार, सभी युवक-युवतियां जब नदी में उतरे तो अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने लक्ष्मी शंकर और मोनिका सिन्हा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई तेज बहाव में बह गए।
घटना की सूचना मिलने पर एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। जिला प्रशासन और नगर सेना के गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची। लापता लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों द्वारा देर शाम तक प्रयास किया गया, लेकिन पानी की गहराई और कम रोशनी के कारण सफलता नहीं मिल सकी।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह बचाव अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि देवरी गांव के पास हसदेव नदी का यह हिस्सा पिकनिक मनाने के लिए युवाओं के बीच लोकप्रिय है। लेकिन नदी की गहराई और तेज बहाव का अंदाजा अक्सर बाहर से आने वाले लोगों को नहीं हो पाता, जिससे हादसे होते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र को असुरक्षित घोषित करने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।