जयपुर: दो जुलाई (ए)) राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पानी के टांके (टंकी) में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार शाम को शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में ब्राह्मणों की ढाणी की है जहां शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32) और उनके आठ वर्षीय तथा छह वर्षीय दो बेटे घर के बाहर एक टैंक में मृत पाए गए।पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला सामूहिक सुसाइड का लग रहा है। डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया कि मृतकों की पहचान उण्डू गांव निवासी शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32), और उनके दो बेटे रामदेव (9) व बजरंग (8) के रूप में हुई है। चारों के शव घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर बने टांके में मिले। बाड़मेर शहर में रहने वाले शिवलाल के भाई मांगीलाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर से ही कई बार उन्होंने फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। संदेह होने पर उन्होंने एक मजदूर को घर पर भेजा। जब मजदूर वहां पहुंचा तो घर पर सन्नाटा था और ताला लगा हुआ मिला। बाद में जब वह दोबारा लौटा तो टैंक में महिला का शव दिखा, जिससे वह घबरा गया और पड़ोसियों को सूचना दी।रात में पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर डीएसपी मानाराम गर्ग सहित पुलिस टीम पहुंची और शवों की शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि सभी शव एक ही टैंक में पाए गए हैं। टैंक खेत में बना हुआ है, जो घर से 20 मीटर की दूरी पर है। खेत और मकान पास ही बने हुए हैं। टैंक में पहले महिला का शव नजर आया, बाद में तीन अन्य शव भी दिखाई दिए। पुलिस को अब तक की जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है