अवैध असलहे व भारी मात्रा में गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,11 अप्रैल (ए)। अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान संयुक्त पुलिस टीम ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने मौके से दो चार पहिया वाहन में छिपाकर रखे हुए कुल साढ़े उन्तालीस किलो नाजायज गाँजा व अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस, तीन मोबाइल फोन व 1050 रुपये नगद बरामद किया है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। बताया गया कि स्वाट टीम, सर्विंलास टीम व कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि बिहार की तरफ से दो चार पहिया वाहन से कुछ लोग भारी मात्रा में गाँजा लेकर गाजीपुर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने रात में करीब 1.40 बजे घेराबंदी कर, क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में ग्राम अहिरौली ब्रेकर के पास वाहनों को रोककर तलाशी ली। अवैध असलहे व नाजायज गांजा बरामद होने पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग बिहार/उड़िसा से सस्ते दामों पर गाँजा लाकर आस-पास के जिलो में ज्यादा कीमत पर बेचते है और उन पैसो से अपना शान-शौक पूरा करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुवन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, मनहर शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी वासुपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, योगेश कुमार पुत्र हंसराज तथा विपिन सिंह पुत्र स्व. रामनगीना निवासीगण गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर रहे। गिरोह का मुख्य सरगना विपिन सिंह एक शातिर बदमाश है। उसे सन 2021 में एसटीएफ व भांवरकोल पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त विपिन सिंह व राहुल यादव से एक एक तमंचा 315 बोर मय एक एक जिन्दा कारतूस 315 बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी थाना मुहम्मदाबाद, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, प्रभारी सर्विलांस सुनील तिवारी तथा मुख्य आरक्षी सुजीत सिंह व विनय सिंह सर्विलांस सेल, आरक्षी चन्दन मणि त्रिपाठी, अजय प्रसाद, प्रमोद सिंह, राकेश सोनकर व ओमप्रकाश सिंह सर्विलांस सेल गाजीपुर, आरक्षीगण अतुल कुमार सिंह, अजीत कुमार भारती व शिवेन्द्र प्रताप सिंह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।