यूपी में होली तक बढ़ाई गई फ्री राशन योजना, गेहूं-चावल के साथ अब यह भी देगी योगी सरकार

अयोध्या उत्तर प्रदेश
Spread the love

अयोध्या , 03 नवम्बर (ए)। दीपोत्सव के मौके पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कोरोना काल में शुरू हुई फ्री राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया है। सीएम योगी के इस फैसले से यूपी के 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलने वाला है। सीएम योगी ने फ्री राशन योजना के तहत गेहूं-चावल के अलावा दाल, तेल और नमक भी देने का फैसला किया है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में शुरू की गई PMJKY मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा। साथ ही सीएम योगी ने कहा, फ्री राशन योजना में मिलने वाला गेहूं और चावल के साथ-साथ अब दाल, तेल और नमक भी बांटा जाएगा। दिवाली पर सीएम योगी की इस घोषणा से लोगों में खुशी है।