जीएसटी सुधार स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
Spread the love

गोरखपुर: चार सितंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही है।

जीएसटी दरों में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए योगी ने कहा कि इस कदम से न केवल कर ढांचा सरल होगा, बल्कि भारत की “स्वदेशी” और “आत्मनिर्भरता” की यात्रा भी तेज होगी।