यूपी में बिना इलाज लोग मर रहे और मुख्यमंत्री कह रहे बेड की कमी नहीं: कांग्रेस

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,29 अप्रैल (ए) । उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश कांगेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इलाज नहीं है, बेड नहीं है। लोग मर रहे हैं, ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है। फिर भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोरोना जांच हो रही है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) बता दीजिए एक प्राइवेट लैब जहां जांच हो रही हो। उन्होंने दावा किया कि राज्य के कई जिलों में अब भी आक्सीजन की कमी है और सरकार अपनी ही बात मनवाने पर तुली है।