गाजा के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे जहाजों के बेड़े को इजराइली नौसेना ने रोका

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

यरुशलम: दो अक्टूबर (एपी) गाजा की ओर जा रहे राहत जहाजों के काफिले में सवार कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर रात कहा कि इजराइली नौसेना ने उनकी 13 नौकाओं को रोक दिया है।

इजराइली प्राधिकारियों ने बताया कि काफिले में सवार कार्यकर्ताओं में ग्रेटा थनबर्ग भी शामिल हैं। ये कार्यकर्ता सुरक्षित हैं और इन्हें इजराइल ले जाया जा रहा है।