भागलपुर, 15 मई (ए)। बिहार में शादी का सीजन हो और महफिल में जदयू विधायक गोपाल मंडल पहुंचें तो सोशल मीडिया पर झट से छा जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। पिछले दिनों भागलपुर के सबौर के फतेहपुर गांव में रिसेप्शन में पहुंचे विधायक ने बार बालाओं संग ठुमके लगाये तो चर्चा शुरू हो गई । स्टेज सजा था, गाना भी बज रहा था। फिर क्या, ठुमका लगाने में जदयू विधायक ने जरा भी देरी नहीं की।विधायक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गोपाल मंडल दिलबर-दिलबर और बुलेट पर जीजा गाने पर बार बालाओं संग ठुमके लगाते दिख रहे हैं। विधायक बार-बाला का हाथ पकड़कर डांस करने लगे। वहीं दूसरे वायरल वीडियो में विधायक कुर्ता उठाकर डांस करते और बार बालाओ पर पैसे उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी जदयू विधायक किसी शादी के फंक्शन में डांस करते हुए दिखाई दिए थे।
