जेईई-मेन परिणाम : परीक्षा के पहले संस्करण में 14 छात्रों ने हासिल किया सर्वोच्च ‘स्कोर’ राष्ट्रीय February 11, 2025February 11, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 11 फरवरी (ए) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2025 के पहले संस्करण में देशभर के 14 छात्रों ने सर्वोच्च ‘स्कोर’ हासिल किया है। इनमें से अधिकतर छात्र राजस्थान से हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।