मेदिनीनगर, 14 अक्टूबर (ए) झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को कथित तौर पर भूमि विवाद को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान डंडार कला गांव के निवासी मुन्ना सिन्हा (38) के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब वह ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहा था।
पनकी पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) राजेश रंजन ने कहा, ‘‘मुन्ना पर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने हमला किया था। हमलावर मुन्ना को हल चलाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे और जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो हमलावरों ने हथियारों से उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’’
पुलिस के अनुसार, मुन्ना का प्राथमिक उपचार पनकी में किया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेस्लीगंज के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने कहा, ‘‘मुन्ना की हत्या कुल्हाड़ी से की गई थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी जब्त कर ली है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है। सभी हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हम उन्हें पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।