मुरादाबाद,28 सितम्बर (ए)। यूपी के मुरादाबाद जिले के पत्रकार अमित चौधरी ने मानवता की मिसाल पेश कर, एक गर्भवती महिला को अपना रक्त देकर उसके जीवन को बचाया।
गर्भवती महिला ने सकुशल एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है।
आपको बताते चलें कि जनपद अमरोहा के डूंगरपुर निवासी महावीर की पत्नी रेखा को डिलीवरी के लिए मुरादाबाद के पाकबड़ा रतनपुर रोड पर स्थित एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट किया गया था।
डॉक्टर ने जांच की तो पता लगा कि महिला को O पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है। महावीर O पॉजिटिव रक्त का इंतजाम ना होते देख, बहुत परेशान हो रहे थे, तभी उन्होंने पत्रकार अमित चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने अपना एक यूनिट ब्लड देकर, गर्भवती महिला की जान बचाई, महिला ने सकुशल एक बेटी को जन्म दिया है
