कमलनाथ ने मतदान आंकड़े में 1.07 करोड़ मतों की वृद्धि पर सवाल उठाए भोपाल मध्य प्रदेश May 22, 2024May 22, 2024Asia News ServiceSpread the loveभोपाल: 22 मई (ए) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को ‘रियल टाइम’ मतदान आंकड़ों और निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के बीच “भारी अंतर” पर सवाल उठाए।