एक निजी विद्यालय का प्रबंधन अपने हाथ में लेने से पहले उपराज्यपाल उसका भी पक्ष सुनें: अदालत राष्ट्रीय January 24, 2024January 24, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 24 जनवरी (ए) दिल्ली उच्च न्यायालय ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से कहा है कि कथित प्रशासकीय और वित्तीय अनियमितताओं के कारण एक गैर-वित्त पोषित निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने से पहले उसका (विद्यालय का) भी पक्ष जरूर सुनें।