देश के ज्यादातर हिस्सों में दिखा करवा चौथ का चांद,सुहागिन महिलाओं ने की पूजा

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (ए)। देश के ज्यादातर हिस्सों में गुरूवार को देर शाम करवा चौथ का चांद दिखाई देने के साथ त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। करवा चौथ का चांद दिखने पर महिलाओं ने पूजा की और अपना व्रत तोड़ा। करवा चौथ के मौके पार सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार सच्ची निष्ठा से व्रत किया जाए तो माता पार्वती सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। करवा चौथ का व्रत चंद्र दर्शन कर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूर्ण माना जाता है। देशभर के अधिकांश इलाकों में चांद का दीदार होने लगा है। सुहागिन महिलाएं चांद के दर्शन कर व्रत संपन्न कर रही हैं। इस मौके पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।