उपराज्यपाल ने ‘फर्जी’ प्रमाणपत्र पर नौकरी वाले सात शिक्षकों को बर्खास्त किया, सीबीआई जांच को मंजूरी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (ए) राष्ट्रीय राजधानी के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने बृहस्पतिवार को दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन में 2022 में कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों पर नियुक्त सात शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया और मामले की सीबीआई जांच को भी मंजूरी दे दी।.

बयान में कहा गया है कि सक्सेना ने पिछले 10 साल में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती के रिकॉर्ड की जांच करने और इन स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित करने के लिए भी कहा है।.इसमें कहा गया है कि उपराज्यपाल की यह कार्रवाई दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय की सिफारिश पर आई है, जिसमें उक्त नियुक्तियों में शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन के बीच कथित ‘‘मिलीभगत’’ पाई गई थी।

शिक्षा विभाग और संबंधित स्कूल प्रबंधन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है।

इसमें कहा गया है कि सात टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए, उपराज्यपाल ने कथित तौर पर जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल के जरिये दिल्ली सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल में उनकी नियुक्ति की सीबीआई जांच के लिए सतर्कता विभाग की सिफारिश को मंजूरी दे दी।