फार्म हाउस में चल रही थी शराब व शबाब पार्टी, लड़कियों समेत नौ गिरफ्तार

इंदौर मध्य प्रदेश
Spread the love


इंदौर,29 मार्च (ए) मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक फार्म हाउस में होली के मौके पर शराब व शबाब पार्टी चल रही थी जहाँ पुलिस ने छापा मार कर लड़कियों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।दरअसल इंदौर में संडे लॉकडाउन और ऊपर से होली को लेकर घोषित ड्राय डे का माहौल उड़ाने के लिए कुछ लोगों ने कोविड-19 को भी धता बताकर एक फार्महाउस पर होली पर नशाखोरी शुरू कर दी। नशे के आदी नशाखोरो ने शराब और कबाब के साथ हुक्के व ताश की व्यवस्था भी कर रखी थी घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित सनशाइन कॉलोनी में स्थित एक फार्महाउस की है इंदौर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी तो इंदौर पुलिस व प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सनशाइन कॉलोनी के फार्महाउस पहुंचकर ड्राय डे के बाद भी शराब की पार्टी करते हुए 9 युवकों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस के गिरफ्त में आए युवकों पर आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है जिस फार्महाउस में पार्टी चल रही थी उस फार्महाउस को भी सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार फार्महाउस का मालिक कोई अरुण वाधवानी है और वे युवाओं को पार्टी के लिए फार्महाउस किराए पर देता था रविवार रात को की गई कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार रेखा सचदेव और राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी उपस्थित थी हालांकि फार्महाउस के मालिक से पूछताछ के लिए जब पुलिस ने संपर्क साधा तो उसने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है इधर पुलिस ने मौके से शराब और बीयर की बोतले हुक्का और ताश की गड्डी जब्त की है एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि कार्रवाई रविवार रात को की गई और सूचना मिलने पर पहुंची टीम ने 9 युवकों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।