महाकुंभ: भगदड़ के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर राष्ट्रीय February 11, 2025February 11, 2025Asia News ServiceSpread the loveप्रयागराज: 11 फरवरी (ए) महाकुंभ मेले में इसी साल 29 जनवरी को हुई भगदड़ के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक और जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।