माताओं और बेटों से जुड़े अशोभनीय कंटेंट को लेकर एनसीपीसीआर ने यूट्यूब अधिकारी को समन भेजा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 10 दिसंबर (ए) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने अपने मंच पर माताओं-बेटों से जुड़े संभावित अशोभनीय कृत्यों को कथित तौर पर चित्रित करने को लेकर बुधवार को ऑनलाइन मंच ‘यूट्यूब’ के एक अधिकारी को अगले सप्ताह पेश होने का निर्देश दिया है।

एनसीपीसीआर ने यूट्यूब के प्रशासन एवं सार्वजनिक नीति प्रमुख को जारी एक नोटिस में उनसे यूट्यूब पर ऐसी विषय सामग्री परोसने वाले चैनलों की सूची के साथ 15 जनवरी पेश होने के लिए कहा। आयोग ने कहा कि कुछ यूट्यूब चैनल माताओं और बेटों से जुड़े संभावित अशोभनीय कृत्यों को चित्रित कर रहे हैं।एनसीपीसीआर ने कहा, “इससे बच्चों की भलाई व सुरक्षा को होने वाले संभावित नुकसान के बारे में गंभीर चिंता पैदा होती है। इसके अलावा, इन वीडियो में नाबालिगों समेत दर्शकों की अच्छी खासी संख्या होना भी चिंता पैदा करती है।”