महाराष्ट्र: भाजपा ने आठ, कांग्रेस ने पांच विधायकों के टिकट काटे, शिवसेना ने यथास्थिति बरकरार रखी राष्ट्रीय October 29, 2024October 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 29 अक्टूबर (ए) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की समयसीमा समाप्त होने के साथ ही यह बात सामने आई है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने सबसे अधिक विधायकों के टिकट काट दिये हैं।