बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीनशेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, पांच घायल

छतरपुर मध्य प्रदेश
Spread the love

छतरपुर, तीन जुलाई (ए)। मध्यप्रदेश में छतरपुर  के बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह टीन शेड का एक हिस्सा गिरने से उसकी चपेट में  आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बमिठा पुलिस थाने के प्रभारी आशुतोष श्रोती ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर गढ़ा गांव में बारिश से बचने के लिए श्रद्धालुओं ने अस्थाई पंडाल के नीचे शरण ली।

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण पंडाल गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में से दो को छतरपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी सिकंदरपुर के निवासी राजेश कौशल ने बताया कि उनके ससुर श्यामलाल कौशल (50) की मौत पंडाल में लगे धातु के फ्रेम के सिर पर लगने से हुई।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार के छह सदस्य बुधवार रात कार से बागेश्वर धाम पहुंचे और वे बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन (शुक्रवार) से पहले उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि परिवार बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शास्त्री से मिलने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। बताया जाता है कि बारिश और आंधी के चलते ये हादसा हुआ। हादसा सुबह 7 बजे आरती के बाद हुआ। लोहे का एंगल गिरने की वजह से श्रद्धालु के सिर पर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरती के दौरान बारिश हो रही थी। इसी समय भारी भीड़ जमा हो गई। बारिश से बचने के लिए लोग शेड के नीचे पहुंचे थे। मृतक का नाम श्यामलाल कौशल बताया जाता है। वह यूपी के बस्ती जिले के सिकंदरपुर के रहने वाले हैं। 50 साल के कौशल दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ धाम पर आए थे। वह सबेरे करीब 7:30 बजे अपने परिवार के साथ दरबार के पास खड़े थे, तभी अचानक टीन सेड गिर गया और लोग दब गए। इस हादसे में श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई।   शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।