दो बच्चों को अश्लील इशारे करने के आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे: 10 अगस्त (ए) । महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली में एक व्यक्ति पर दो बच्चों को अश्लील इशारे करने के आरोप में ‘यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण’ (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मनपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब 12-12 साल के दो बच्चे शुक्रवार को पास की एक दुकान से कुछ सामान खरीदकर घर लौट रहे थे, उस दौरान प्रवीण आनंद पाटिल नामक व्यक्ति ने उन्हें अश्लील इशारे किये।अधिकारी ने बताया कि पाटिल पर भारतीय न्याय संहिता और ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण’ (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।