आप के कई वरिष्ठ नेताओं की हार, तीन मंत्री जीते

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: आठ फरवरी (ए) आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी सीट से हार चुके हैं, लेकिन आप सरकार के तीन मंत्रियों ने जीत हासिल की है।

आप के कई वरिष्ठ नेताओं की हार के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने क्रमशः बाबरपुर, सुल्तानपुर माजरा और बल्लीमारान से जीत हासिल की।हुसैन 29,823 मतों के अंतर से जीते, राय 18,994 वोट से और अहलावत 17,126 मतों के अंतर से विजयी हुए। दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी भी कालकाजी में अपनी सीट से जीत की ओर बढ़ रही हैं।

पार्टी के एक अन्य प्रमुख नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश में भाजपा की शिखा रॉय से 3,188 मतों के अंतर से हार गए।

केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। नयी दिल्ली सीट पर उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रवेश वर्मा को जीत मिली है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जंगपुरा में भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से हार स्वीकार कर ली है।

निर्वाचन आयोग के नवीनतम रुझानों में भाजपा 70 विधानसभा सीट में से 48 पर और आप 22 पर बढ़त बनाए हुए है या इनमें से कई जीत चुकी है। कांग्रेस लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई है।