जबरन गर्भपात को लेकर झगड़े के बाद विवाहित व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को चाकू मारा, गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 20 दिसंबर (ए)) दिल्ली में 35 साल की एक महिला से जबरन गर्भपात को लेकर हुए झगड़े के बाद कथित तौर पर उसके प्रेमी ने कई बार चाकू से वार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस के मुताबिक, पीड़िता नेहा पिछले चार सालों से दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की ओम विहार कॉलोनी में किराये पर रह रही थी और पिछले आठ-नौ सालों से यशपाल (43) नाम के एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ संबंध में थी, जो पहले से शादीशुदा है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि नवंबर में वह गर्भवती हो गई और उसकी जानकारी के बिना, यशपाल ने कथित तौर पर उसे एक ‘ड्रिंक’ में मिलाकर गर्भपात की गोलियां दे दीं, जिससे उसका गर्भपात हो गया। पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद दोनों के बीच बार-बार झगड़े होने लगे।

पुलिस ने बताया कि सोलह दिसंबर को उनके बीच फिर झगड़ा हुआ, जिस दौरान यशपाल ने कथित तौर पर महिला को बिस्तर पर गिरा दिया। पुलिस ने बताया कि जान से मारने की नीयत से उसने नेहा की गर्दन पर चाकू से कई बार वार किया और फिर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि बाहर जाते समय यशपाल ने उसका फ़ोन ले लिया और घर को बाहर से बंद कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेहा ने शोर मचाया और बाद में बेहोश हो गई। अधिकारी ने बताया कि एक पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि उसे रात 12.24 बजे चाकू मारने की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि हालांकि, जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घायल महिला को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया जा चुका था।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के गर्दन के आसपास चाकू से लगी कई चोटें थीं, इसके अलावा हाथों और सीने पर खरोंच के निशान भी पाए गए। पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती के समय नाक से खून बहने और बेहोशी की स्थिति भी दर्ज की।

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।