मायावती बुधवार को ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ बैठक को संबोधित करेंगी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 28 अक्टूबर (ए))। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती बुधवार को लखनऊ में पार्टी के ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ की एक विशेष मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगी। यह मुस्लिम समाज के बीच पार्टी की पहुंच को मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा है।

बसपा के उत्तर प्रदेश कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, यह बैठक 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे 12- मॉल एवेन्यू में पार्टी के राज्य मुख्यालय में होगी। यह एक विशेष मंडल स्तरीय बैठक होगी जो बसपा में मुस्लिम समाज को और अधिक जोड़ने के प्रयासों के तहत होगी ।पार्टी ने कहा कि मायावती इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी ।

बयान में आगे कहा गया है कि बसपा अध्यक्ष मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मामले में निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए गए निर्देशों के बारे में भी बात करेंगी।

बसपा ने इस महीने की शुरुआत में 9 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक दलित नेता कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक जनसभा की थी।