लखनऊ,14 फरवरी (ए)। यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम व रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। शाम पांच बजे तक इन 55 सीटों पर 60.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था जबकि 2017 में इन सीटों पर 65.53 प्रतिशत कुल मतदान हुआ था। सुबह सात बजे जब मतदान शुरू हुआ तो कहीं-कहीं ईवीएम और कहीं-कहीं वीवीपैट में खराबी आई, सूचना मिलते ही मशीनें बदली गईं। शुरुआती दो घंटे सात से नौ बजे के बीच महज 10 फीसदी मतदान हुआ था। इसके बाद पूर्वान्ह 11 बजे यह बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया। दोपहर एक बजे तक इन 55 सीटों पर औसतन 39.07 प्रतिशत और दोपहर तीन बजे तक 51.93 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
