कोटा, 16 मार्च (ए)। राजस्थान के हाड़ौती इलाके में एक नाबालिग बालिका के साथ हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां पर कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र की एक 15 साल की नाबालिग के साथ करीब 9 दिनों तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म जैसे घिनौना कार्य किया है। इस मामले में पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें चार नाबालिग व एक महिला भी शामिल है।
ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया है कि यह घटना बीते फरवरी की 25 तारीख की है। जिसमें पहले आरोपी चौथमल गुर्जर, पूजा उर्फ़ बुलबुल ने लड़की को बैग दिलाने के बहाने झालावाड़ लेकर गए थे। इसके बाद वे पीड़िता को यहीं के मामा-भांजे चौराहे पर अपने जान-पहचान के लड़को के हवाले कर देते हैं। इस मामले में बताया गया है कि, पीड़िता को पहले गागरोन के किले पर ले जाया गया और उसके बाद झालावाड़ में एक कमरे में बार-बार दुष्कर्म किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के साथ नौ दिन तक हुई इस हैवानियत के दौरान वह इन दरिंदों से अपनी जान की भीख मांगती रही लेकिन हैवान उसे चाकू की नोंक पर धमकाते रहे। इसके अलावा दरिंदे पीड़िता के दर्द से चीखने और चिल्लाने पर उसे जबरन नशा दे देते थे।
