प्रयागराज: 26 जुलाई (ज) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर को 2017 में सहारनपुर में हुई हिंसा से जुड़े मामले में थोड़ी राहत देते हुए सहारनपुर की अदालत को सांसद की आरोपमुक्त करने संबंधी अर्जी पर नए सिरे से निर्णय करने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति समीर जैन ने शुक्रवार को मामले में आरोपमुक्त करने की सांसद की याचिका का निपटारा करते हुए यह आदेश सुनाया।