मुख्तार अंसारी: अपराध की दुनिया से राजनीति में रखा कदम, कई राजनीतिक दलों से रहा पांच बार विधायक उत्तर प्रदेश लखनऊ March 29, 2024March 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 29 मार्च (ए) पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।