मुख्तार अंसारी गैंग का सहयोगी महेरुद्दीन खाँ पुलिस के हत्थे चढ़ा

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

                                   

लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष सहित तीन निलम्बित
गाजीपुर,18 जून (एएनएस)। जिला बदर अपराधी तथा मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी महेरुद्दीन खाँ उर्फ नन्हे खाँ के गांव में मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम ने उसके गांव महेन्द्र जा पहुंची और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया कि आईएस 191 माफिया/ अपराधी मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य व सहयोगी मेहरुद्दीन उर्फ नन्हे खाँ पुत्र अजीमुलहक खाँ निवासी महेन थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर को जिलाधिकारी के आदेश द्वारा गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत गत नौ अप्रैल को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया था।
जिसके क्रम में अपराधी उपरोक्त की चेकिंग कर कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर को निर्देशित किया गया था।
आज क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व सर्किल के थाना प्रभारियों के टीम के द्वारा उपरोक्त अपराधी के घर पर तलाशी/ दबिश की कार्यवाही की गई तो वह अपराधी अपने घर पर मौजूद मिला।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए चालान न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने उक्त जिलाबदर अपराधी की गिरफ्तारी न किये जाने के आरोप में उपनिरीक्षक रामनेवास थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर, उपनिरीक्षक संजय कुमार सरोज थाना करीमुद्दीनपुर व बीट मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच की कार्यवाही की गयी है।