मुंबई: 18 नवंबर (ए)
) कांग्रेस की मुंबई इकाई ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का चुनाव अकेले लड़ने का फैसला करने के कुछ दिन बाद मंगलवार को 18 प्रवक्ताओं के एक पैनल की घोषणा की।
कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रवक्ताओं के पैनल में मुंबई से पार्टी के तीन विधायक असलम शेख, अमीन पटेल और ज्योति गायकवाड़ के अलावा 15 वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद शामिल हैं।
बयान के अनुसार, सचिन सावंत मुख्य प्रवक्ता होंगे, जबकि सुरेशचंद्र राजहंस को मीडिया समन्वयक नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस ने जाति वैधता एवं छानबीन समिति का भी गठन किया है और अशोक सूत्राले को इसका अध्यक्ष, जबकि राजेश टेक्के को समन्वयक बनाया है। इस समिति में 16 सदस्य शामिल किए गए हैं।