प्रॉपर्टी विवाद में बीच सड़क पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, CCTV में कैद हुआ मर्डर

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love

मेरठ, 24 अप्रैल (ए)। यूपी के मेरठ जिले में रविवार को दिन दहाड़े सम्पत्ति विवाद में चाचा ने अपने ही भतीजे को बीच सड़क पर चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इत्तेफाकनगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के दौरान सड़क पर राहगीर आ जा रहे थे, लेकिन किसी ने हमलावर को पकड़ने और पीड़ित को बचाने की जेहमत नहीं उठाई। हत्या के बाद हमलावर आराम से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया। बताया जाता है कि  घंटे वाली गली फिरोजनगर में मोहम्मद यूनुस का परिवार रहता है। वह स्क्रैप कारोबारी है। परिवार में पत्नी के अलावा पांच बेटे व एक बेटी है। रविवार दोपहर यूनुस का एक बेटा साजिद (19) दुकान से नमाज पढ़ने के लिए निकला। लौटते वक्त स्कूटी सवार तीन लोगों ने पहले साजिद को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिराकर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपियों के जाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी भिजवा दिया।

हत्या की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें तीन शख्स कैद हुए हैं। तीनों की पहचान साजिद के चाचा शहजाद, जावेद व नौशाद के रूप में हुई है जो फरार बताए जा रहे हैं। हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी लेकिन वह फरार मिले। साजिद की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है। कार्रवाई की जा रही