पणजी/नयी दिल्ली: 10 दिसंबर (ए)
) गोवा पुलिस ने बुधवार को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के साझेदार अजय गुप्ता को हिरासत में ले लिया और दिल्ली की एक अदालत ने उसकी 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड की याचिका को भी स्वीकार कर ली।
पिछले सप्ताहांत नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गयी थी।पुलिस के अनुसार, गुप्ता के खिलाफ पहले से ही अरेस्ट वॉरंट जारी था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उत्तरी दिल्ली का रहने वाला अजय गुप्ता इस क्लब में एक महत्वपूर्ण वित्तीय हिस्सेदारी रखता था, जिसके चलते वह पुलिस की रडार पर था।जांच में सामने आया है कि अजय गुप्ता अपने भाई राजेश गुप्ता के साथ मिलकर सौरभ लूथरा के बिजनेस पार्टनर के रूप में काम करता था। दोनों भाइयों ने क्लब में भारी निवेश किया था, जो आग लगने की घटना के बाद पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। पुलिस अब गुप्ता से पूछताछ कर रही है ताकि मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा तक पहुंचा जा सके।