किसानों के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love

सिवनी (मध्य प्रदेश): 16 फरवरी (ए) मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को सिवनी जिले में किसानों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रभारी उप-विभागीय अधिकारी श्रीराम बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई किसानों के साथ उनकी कथित अस्वीकार्य बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद की गई।वीडियो में बघेल केवलारी कस्बे के मलारी क्षेत्र में हुई घटना के दौरान एक किसान को कथित तौर पर गाली देते और कार की डिक्की में धकेलते हुए दिखायी दे रहे हैं।अधिकारी ने बताया कि नहर से पानी बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद बघेल कुछ किसानों से नाराज थे।

उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार द्वारा इसे साझा किये जाने के बाद विभाग के मुख्य अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने बघेल को निलंबित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने वीडियो साझा करते हुए बघेल के व्यवहार को असंवेदनशील और किसान विरोधी बताया। साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस बीच, केवलारी थाना प्रभारी बृजेश सिंह उइके ने बताया कि रामदास चौरसिया की शिकायत पर बघेल और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बघेल और विभाग के कुछ कर्मचारियों ने भी पुलिस को पत्र लिखकर उनके साथ दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।