चंडीगढ़: 30 सितंबर (ए)) हरियाणा के पंचकूला में एक पिकअप वाहन पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई।उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया है।अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालु पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद पंजाब के जीरकपुर लौट रहे थे।