फर्जी डॉक्टर बन किया ऑपरेशन, बच्चे की हुई मौत, उसके बाद —-

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी
Spread the love

कौशांबी (उप्र): 27 मई (ए)।) कौशांबी जिले के एक अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक की अनुपस्थिति में खुद को डॉक्टर बताकर पांच वर्षीय बच्चे के पैर का ऑपरेशन करने के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत हो गई थी।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस साल 16 मार्च को चरवा थाना क्षेत्र के गांव सिरियावां कलां निवासी रामआसरे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चरवा मनौरी रोड स्थित अनमोल अस्पताल में उनके बेटे दिव्यांशु का किसी वरिष्ठ चिकित्सक की अनुपस्थिति में लापरवाही पूर्वक उपचार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई.शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. उन्होंने बताया कि 25 मई को इस मामले में गांव पतेरिया के निवासी विकास कुमार (26) और विशेष कुमार (25) गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने भाई संजय कुमार के नाम से अस्पताल खोला हुआ है.’’ पुलिस ने बताया कि लोगों के बीच आरोपी खुद को डॉक्टर बताते थे, जबकि उनके पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है।रामआसरे ने 16 मार्च को अपने बेटे दिव्यांशु को इलाज के लिए अनमोल अस्पताल में भर्ती कराया था. उन्होंने बताया कि सर्जन के समय पर नहीं पहुंचने से आरोपियों ने मामले को अपने हाथ में ले लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने दिव्यांशु का ऑपरेशन किया और उसके पैर से लोहे की रॉड निकाली, जिसके दौरान बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद, मार्च में कौशांबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निजी अस्पताल को सील कर दिया था।