भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार,एक दिन में पहली बार 1 लाख 45 हजार से अधिक नए केस

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 10 अप्रैल (ए)। भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस बीच लगातार तीसरे दिन भी देश में कोरोना के सवा लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस ने महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और महज एक दिन में 1 लाख 45 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले गुरुवार के आंकड़ों में एक लाख 31 हजार नए केस सामने आए थे। इनमें से 83.29 फीसदी मामले महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सहित दस सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से जुड़े हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हुई। 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 145,384 नए केस सामने आए हैं और इसी दौरान करीब 780 लोगों की मौत हुई है।